उज्जैन में में महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों के बैंक खातों में करीब तीन करोड़ रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। जल चढ़ाने के नाम पर यूपी और गुजरात से आए 10 श्रद्धालुओं से रुपये लिए गए थे। जांच में दर्शन प्रभारी और सफाई निरीक्षक के खातों में बड़ा लेन-देन मिला है।