टॉप न्यूज़ महाकाल भस्म आरती से पहले श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, मरने से पहले लिखा स्टेटस – “दिल तो महाकाल का है, हम किराएदार हैं” By Krishna - October 22, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती शुरू होने से पहले एक श्रद्धालु की मौत हो गई। 47 वर्षीय सौरभ सोनी, निवासी पार्श्वनाथ कॉलोनी, हर सोमवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते थे।