32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड-कॉन्स्टेबल सहित 6 की मौत:यूपी में ट्रेलर से टक्कर के बाद मकान में घुसी कार; 3 की हालत गंभीर

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की यूपी में मौत हो गई। यूपी के सोनभद्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हैं। कार सवार संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को भी रौंदता हुआ मकान से टकरा गया। चालक की भी मौत हो गई। मृतकों के नाम, इनमें एक प्रधान आरक्षक भी घटना की 3 तस्वीरें देखिए… आरक्षक की पत्नी की हालत गंभीर जानकारी के मुताबिक, कार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है। इसका नंबर CG 15 EB 4141 है। प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा (38) की हालत गंभीर है। साथ ही एक महिला और पुरुष भी घायल है। सभी घायलों को वाहन से निकाल कर हाथीनाला पीआरवी और एम्बुलेंस से भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। कार के परखच्चे उड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। …………………………… छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 10 महीने में 12 हजार हादसे, 5500 की मौत:छत्तीसगढ़ में 70% बाइकर्स की गई जान, रायपुर, बिलासपुर समेत 7 जिलों में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी से अक्टूबर 2024 तक पिछले दस महीने में प्रदेश में 12 हजार सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 5500 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसे में साढ़े 9 हजार दोपहिया चालक घायल हुए हैं, जबकि करीब पांच हजार लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला…तीनों की मौत:राजनांदगांव में टक्कर से दूर गिरे, टुकड़ों में बंटी लाश, हड्डियां हो गई चकनाचूर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। युवक बाइक से दूर जाकर गिरे, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मामला घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles