पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें महादेव बेटिंग एप से जुड़े वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। जांच में यह खुलासा हुआ है कि श्रीवास्तव ने रावत एसोसिएट्स से प्राप्त फंड को एरोजेट एंटरप्राइजेज के माध्यम से विदेशी खातों में भेजा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी की।