भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने 6 ओवर में दो विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। डेब्यू मैच खेल रहीं जी कमलिनी (12 रन) LBW हो गईं। जबकि, शेफाली वर्मा (5 रन) निमाषा मीपागे की बॉल पर कैच आउट हो गईं। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास सीरीज को 5-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका है। टीम इंडिया ने पिछला मैच 30 रन से जीता था। फिलहाल, इंडिया सीरीज में 4-0 से आगे है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी। श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, कुशीनी नुथयांगना, रश्मिका सेवांदी, मलकी मदारा, इनोका रनवीरा, निमाषा मीपागे।
