छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने अपने ASI पति की जमकर पिटाई की है। जिससे वो घायल हो गया है। उसके सिर, हाथ, गले और चेहरे पर चोटें आई हैं। आरोप है कि, नशे की हालत में पत्नी और बेटी से ASI लगातार मारपीट करता है। जिससे परेशान होकर पत्नी ने मारपीट की है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर SP कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश शुक्रवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा। पत्नी और बेटी से विवाद करने लगा। उसने अपनी बेटी से मारपीट शुरू कर दी। लंबे समय से प्रताड़ित हो रही पत्नी प्रियंका ने जब बेटी से मारपीट होते देखा, तो उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने ASI पति की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में प्रशांत कुमार प्रकाश के चेहरे, सिर, गले और हाथों में चोटें आई हैं। इसके बाद प्रशांत कुमार प्रकाश ने खुद मीडियाकर्मियों को अपनी फोटो भेजकर मारपीट करने की जानकारी दी है। पति बोला- जेवर नहीं दिलाया तो किया हमला मीडियाकर्मियों को ASI प्रशांत कुमार प्रकाश ने अपनी फोटो भेजकर बताया कि, उसने पत्नी को गोल्ड ज्वेलरी नहीं दिलाया। इस कारण उसने विवाद किया। जब वे सो रहा था, तब पत्नी ने हमला कर मारपीट की है। पत्नी ने कहा- बेटी से की मारपीट, इसलिए पीटा इस मामले में प्रियंका प्रकाश ने कहा कि, पति प्रशांत हमेशा शराब पीकर मारपीट कर परेशान करते हैं। वे बेटी को मार रहे थे, इस कारण मैंने हाथ छोड़ा। फिलहाल कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। पिता के निधन के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति बता दें कि, प्रशांत कुमार प्रकाश को पिता हेमंत प्रकाश के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है। बताया गया है कि वे पहले सरगुजा आईजी के कार्यालय में पदस्थ थे। शराबखोरी की शिकायतों के बाद उन्हें हटाकर बलरामपुर पोस्टेड किया गया है। वहीं, पत्नी प्रियंका अंबिकापुर के एक बड़े निजी स्कूल में शिक्षिका है। …………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बांधकर पीटा…VIDEO:सरपंच की भतीजी के साथ पकड़ाया, लड़की के भाई ने बरसाई-लाठियां; बचाने आई प्रेमिका की भी पिटाई छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने बांधकर पीटा। इस दौरान प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका पर भी डंडे बरसाए गए। युवक को लाठी-डंडे से इतना पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला चलगली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
