घर पर मां उसे मोबाइल फोन नहीं देती थी। फोन पर दोस्तों से बात करने से मना करती थी। लिपिस्टक लगाने नहीं देती थी। उसे डांटती थी। इससे गुस्सा होकर वह घर से चली गई थी। मां को डराने के लिए अपहरण का पत्र लिखा था। रुपये मिलने पर वह कुछ दिन अकेले रहना चाहती थी, जहां उसे मां न डांटा। यह पता लगने पर उसकी काउंसलिंग की।