मां की वजह से खराब हुआ जया भट्टाचार्य का बचपन:बोलीं- अपनी मां से सिर्फ गलत बातें सीखीं, पिटाई की वजह से मैं ढीठ बन गई

0
2

कभी टीवी की दुनिया का लोकप्रिय चेहरा रहीं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य अपने हालिया इंटरव्यू में अब्यूसिव चाइल्डहुड, पेरेंट्स के टॉक्सिक मैरिज, अपनी मां के साथ कड़वे रिश्ते पर खुलकर बात करते दिखीं। यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में जया ने अपनी लाइफ के हर एक पहलू पर बात की। पेरेंट्स के टॉक्सिक रिश्ते और अब्यूसिव चाइल्डहुड के सवाल पर जया कहती हैं- ‘उनकी आपस में बनती नहीं थी, और यह कलह बच्चे तक पहुंच गई। मेरी मां अपने परिवार में खुश नहीं थीं। उनके जो सपने थे, वो पूरे नहीं हुए। वो जो मुझे दे पाईं, वो कहीं ना कहीं अधूरा था। मैं डंडे से पीटी हूं। मैं बेलन से पीटी हूं। चिमटा, जूते, झाडू से पीटी हूं और सिर्फ पीटी हूं।’ वो आगे बताती हैं- ‘मैं ढीठ थी। या मैं पिटाई की वजह से ऐसी बन गई थी। मैं भी कहती कि मर लो लेकिन मैं बात नहीं मानूंगी। इस चक्कर में मैंने अपना बहुत नुकसान किया है। मेरी मां जो भी कहती थी, मैं उसका उल्टा करती थी।’ जया पॉडकास्ट में कहती हैं कि वो अपने पिता से खफा नहीं थीं। उन्हें सिर्फ अपनी मां से नाराजगी थी। उनकी मां उनकी टीचर थीं और उन्होंने उनसे वो सब सीखा, जो गलत था। जैसे अलगाववाद, लोगों के बारे में राय बनाना, लोगों की कद्र न करना और दूसरों के सामने अपने बच्चे का समर्थन न करना। इसी बातचीत में जया ने ये भी बताया कि वो कभी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं। उन्होंने डांस और सिंगिंग की ट्रेनिंग ली थी लेकिन किस्मत ने उन्हें इंडस्ट्री में धकेला दिया। वो याद करते हुए बताती हैं- ‘जब मुझे एक टेलीफिल्म में काम करने का मौका मिला तो डायरेक्टर ने मेरे पिता से बात की और पहले मुझे महिला की भूमिका में डांस कराया और फिर मेल पार्ट निभाने को भी कहा।’ हालांकि, वो ये रोल नहीं करना चाहती थीं लेकिन उनके पिता उन्हें जबरदस्ती शूट के लिए ले गए।
जया की काम की बात करें तो उन्होंने टीवी के अलावा कई बड़ी फिल्में की हैं। वो सिर्फ तुम, फिजा, देवदास, लज्जा के अलावा कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वहीं, टीवी पर दर्जनों सीरियल्स में काम किया, जिनमें कसम से, केसर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, झांसी की रानी, मधुबाला एक इश्क एक जुनून, थपकी प्यार की प्रमुख नाम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here