पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खिलाफ मालेगांव बम विस्फोट मामले में मुंबई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। अदालत ने जमानती वारंट जारी कर उन्हें 13 नवंबर को उपस्थित होने के लिए कहा है। इस पर साध्वी ने खराब सेहत का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस का टॉर्चर उनके लिए केवल एटीएस अभिरक्षा तक ही नहीं, जीवन भर के लिए मृत्युदायी कष्ट का कारण बन गया।