रायपुर के डी.के.एस.अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 साल की बच्ची की ऑपरेशन किया, जिसके आंख में पीतल की घंटी धंस गई थी। घंटी आंख की झिल्ली को फाड़ते हुए सीधे दिमाग तक पहुंच गई थी। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक तकनीक से घंटी के हिस्से को बाहर निकाला। बच्ची दोनों आंखों से सामान्य रूप से देख पा रही है।
