माही विज ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी:इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया – फेक खबरें मत फैलाओ, मैं लीगल एक्शन लूंगी

0
9

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में अपने और जय भानुशाली के तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि दोनों का रिश्ता अब खत्म हो गया है। माही ने इन रिपोर्ट्स को झूठा बताया और कहा कि अगर इस तरह की गलत बातें फैलती रहीं, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी। दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पेज ने माही और जय की शादी को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें लिखा था, क्या सब खत्म हो गया? 14 साल की शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई और अगस्त 2025 के बीच दोनों ने तलाक के कागजात साइन कर फाइनल कर दिए हैं। उनके तीन बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है। एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “काफी कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ नहीं बदला। दोनों काफी समय पहले अलग हो गए थे। कुछ महीने पहले उन्होंने तलाक के लिए फाइल किया था। पोस्ट में आगे लिखा गया था, रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके रिश्ते में दरार की बड़ी वजह ट्रस्ट इश्यूज थे। दोनों को आखिरी बार बेटी तारा के बर्थडे पार्टी में साथ देखा गया था। माही ने यह भी कहा कि समाज में सिंगल मदर्स और तलाक को लेकर लोगों की सोच बहुत अलग होती है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर मान लेते हैं कि ऐसे मामलों में झगड़ा या ड्रामा होगा और कपल एक-दूसरे को दोष देंगे। माही का कहना है कि समाज का दबाव बहुत होता है और उन्होंने लोगों से कहा – “बस जियो और दूसरों को भी जीने दो।” इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए माही ने लिखा, “फेक खबरें मत फैलाओ, मैं इस पर लीगल एक्शन लूंगी।” दरअसल, तलाक की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब कपल ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया। हालांकि अगस्त में दोनों को साथ बेटी तारा का बर्थडे सेलिब्रेट करते देखा गया था। कपल ने कोलेबोरेशन पोस्ट कर बेटी के बर्थडे की इनसाइड झलक दिखाई थी। इसके अलावा अक्टूबर के शुरुआती दिनों में जय भानुशाली ने बेटी तारा के साथ टोक्यो से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर माही विज ने कमेंट कर, इन अफवाहों पर विराम लगाया था। जुलाई में तलाक की खबरें सामने आने के बाद माही विज ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में तलाक की खबर पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, “अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं?” जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here