दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का 3 नवंबर को निधन हो गया है। अमिताभ बच्चन के साथ मर्द में नजर आईं एक्ट्रेस हेलेना बीते कई सालों से अमेरिका में रह रही थीं, जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली हैं। उनके निधन की जानकारी मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने एक पोस्ट शेयर कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 68 साल की पूर्व एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक बीते कई दिनों से बीमार थीं, हालांकि उन्होंने लापरवाही करते हुए डॉक्टर्स के पास जाने से इनकार कर दिया। फिलहाल उनके निधन का सही कारण सामने नहीं आ सका है। हेलेना ल्यूक 70 के दशक में फैशन वर्ल्ड का जाना माना नाम थीं। साल 1979 में उनकी मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती से हुई और दोनों ने कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली थी। हेलेना ल्यूक से शादी करने से कुछ महीनों पहले तक मिथुन दा सारिका के साथ रिलेशनशिप में थे। 4 महीने में टूटी थी शादी, उस वक्त स्टार नहीं थे मिथुन दा बताते चलें कि जिस समय 1979 में हेलेना और मिथुन की शादी हुई, उस समय मिथुन दा स्टार नहीं थे। शादी के चंद हफ्ते ही बीते थे कि मिथुन और हेलेना के बीच झगड़े होने लगे। शादी के 4 महीने बाद हेलेना ने मिथुन से तलाक मांग लिया। कजिन के लिए मिथुन ने हेलेना को घर से भगाया था स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने शादी टूटने की वजह पर बात की थी। उन्होंने कहा था, मिथुन सुबह 6 बजे से रात को सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे। फिर हम दोनों ने 1979 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। दोनों की शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि मिथुन की नजदीकियां योगिता बाली से बढ़ने लगी थीं। दूसरी ओर मिथुन हेलेना को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जावेद खान को लेकर भी ताने मारते थे। शादी टूटने की एक वजह मिथुन के कजिन भी रहे। हेलेना ने इस पर बताया था, मिथुन घर में अपने दो कजिन और कुत्तों के साथ रहते थे। शादी के बाद मैं भी वहीं शिफ्ट हो गई थी। उनके दोनों कजिन उनका पैसा खर्च करते थे, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इस पर मैंने उनसे दोनों कजिन को अलग करने की बात कही तो वो बोले- तुम्हें जाना है तो चली जाओ, वो कहीं नहीं जाएंगे। इसके बाद दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद फिल्मों में किस्मत आजमाई, नहीं मिल सकी कामयाबी मिथुन दा से तलाक लेने के बाद हेलेना ने फिल्मों में किस्मत आजमाई। 1980 की फिल्म जुदाई से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आगे वो अमिताभ के साथ फिल्म मर्द में नजर आई थीं। इस फिल्म में ब्रिटिश रानी का किरदार निभाने पर उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा एक्ट्रेस दो गुलाब, एक नया रिश्ता, साथ-साथ और आओ प्यार करें जैसी फिल्मों का हिस्सा रही थीं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर फ्लाइट अटेंडेंट बन गईं थीं हेलेना 80 के दशक के आखिर में जब हेलेना को हिंदी फिल्मों में काम मिलना बंद हुआ तो वो अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अमेरिका में रहते हुए वो डेल्टा एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने लगी थीं। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए मिथुन:कहा- लोग कहते थे, इंडस्ट्री में ये काला रंग नहीं चलेगा, भगवान से पूछता था मेरा रंग नहीं बदल सकता? 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया है। फिल्म जगत का सबसे गौरवपूर्ण सम्मान हासिल करने के बाद मिथुन ने मंच पर आकर भावुक स्पीच दी। पूरी खबर पढ़िए… कोई एक्ट्रेस साथ काम करना नहीं चाहती थी:मिथुन चक्रवर्ती बोले- उस वक्त सिर्फ जीनत अमान ने किया सपोर्ट, हमेशा उनका आभारी रहूंगा न्होंने कहा कि शुरुआती दौर में उन्हें उनके रंग के कारण काफी कुछ सहना पड़ा था। कोई भी बड़ी हीरोइन उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में जीनत अमान ने उन्हें सपोर्ट किया। दोनों ने तकदीर फिल्म में साथ काम किया। इसके बाद उनकी एक नई शुरुआत हुई। पूरी खबर पढ़िए…