मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले थाइलैंड के इंपैक्ट चैलेंजर हॉल, पाक क्रेट में हो रहा है। इस साल राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मणिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हो चुकी हैं। अगर मणिका जीतती हैं, तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतेगा। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ये खिताब जीत चुकी हैं।
