19.2 C
Bhilai
Friday, December 27, 2024

मीनाक्षी शेषाद्रि ने की सुभाष घई से झगड़े पर बात:कहा- मेरी जंग की शूटिंग के दौरान विवाद हुआ था, फिर वो दूसरी एक्ट्रेसेस साइन करने लगे

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। एक्ट्रेस ने एक दौर में मेरी जंग, दामिनी, घायल, हीरो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। अब सालों बाद मीनाक्षी ने फिल्ममेकर सुभाष घई से हुए झगड़े पर बात की है। हाल ही में फ्राइडे टॉकी को दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा है, सुभाष घई चाहते थे कि वो फिल्म मेरी जंग में मुझे कास्ट करें, डांस सीक्वेंस हो। दूसरा एक्पेक्ट ये था कि गीता डॉक्टर है, उसके खिलाफ केस चल रहा है कि उसने अपने पेशेंट को जहर दे दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे एक्पेक्ट के लिए मैं एक दूसरी हीरोइन को लेता हूं, तुम्हें उसकी बहन का रोल दूंगा, जिससे हम ग्लैमर एलिमेंट ला सकें। मेरी जंग में सही मायने में मेरा कोई ज्यादा रोल नहीं था। लेकिन सुभाष घई छोटे-छोटे रोल को भी कहानी में अच्छी तरह पिरो लेते हैं कि सबको लगता है कि वो कितने अहम हैं। आगे मीनाक्षी ने कहा, यहां मैं एक बहुत दुखद बात कहना चाह रही हूं। उस शूटिंग के दौरान सुभाष घई के साथ मेरी मिसअंडरस्टैंडिग हो गई थी। उन्होंने बहुत सपने देखे थे कि मैं मीनाक्षी के साथ बहुत काम करूंगा, मीनाक्षी से ऐसा रोल करवाऊंगा, ऐसी फिल्में बनाऊंगा, ऐसे सॉन्ग सीक्वेंस तैयार करूंगा, पर वो न हो सका। और मैंने उसे हैंडल भी ठीक से नहीं किया। मैं बहुत यंग थी, ज्यादा कुछ नहीं समझती थी, तौर तरीके, बिहेवियर। वो मेरे लिए एक दुख की बात हुई कि सुभाष घई ने और लोगों के साथ काम करना बेहतर समझा। अब सुभाष घई से करती हैं रिक्वेस्ट कि मेरे साथ फिल्म बनाएं इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी ने ये भी बताया है कि उन्हें जब भी समय मिलता है वो सुभाष घई से मिलती हैं और उनसे कहती हैं कि उनके साथ फिल्म जरूर बनाएं। बताते चलें कि फिल्म मेरी जंग में हुए झगड़े के बाद से ही मीनाक्षी ने कभी सुभाष घई के साथ काम नहीं किया है। जल्द फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी मीनाक्षी शेषाद्रि बातचीत में मीनाक्षी ने बताया है कि वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं। उनके पास ओटीटी प्रोजेक्ट्स की 10 स्क्रिप्ट हैं। हालांकि, वो नहीं जानतीं कि उनमें से कौन सी फिल्में और सीरीज बन सकेंगी। मीनाक्षी की आखिरी फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक थी, जिसमें वो सनी देओल के साथ नजर आई थीं। मीनाक्षी ने साल 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की थी, जिसके बाद वो विदेश में सेटल हो गई थीं। शादीशुदा जिंदगी के लिए मीनाक्षी ने फिल्मी करियर छोड़ दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles