26.8 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

मुंबई-एमपी में होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल:रजत पाटीदार की फिफ्टी से 13 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहुंचा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का फाइनल खेला जाएगा। रजत पाटीदार की विस्फोटक फिफ्टी के दम पर एमपी ने दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया। पाटीदार ने 29 गेंद पर 66 रन बनाए। मुंबई ने पहले सेमीफाइनल में बड़ौदा को 6 विकेट से हराया। दोनों मुकाबले शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए। मध्य प्रदेश ने 13 साल बाद SMAT के फाइनल में जगह बनाई है। 2011 में टीम को बंगाल के खिलाफ 1 रन से फाइनल गंवाना पड़ा था। मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच 2021-22 के रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी हुआ था, तब एमपी ने बाजी मारी थी। मुंबई ने 2022 में खिताब जीता, एमपी को पहले टाइटल का इंतजार
मध्य प्रदेश ने ग्रुप स्टेज में डिफेंडिंग चैंपियन पंजाब को हराकर नॉकआउट में एंट्री की थी। टीम 2011 में एक ही बार फाइनल खेल सकी थी, लेकिन बंगाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, मुंबई ने 2022 में हिमाचल प्रदेश को फाइनल हराकर खिताब जीता था। टीम भी दूसरी बार ही फाइनल में पहुंची है। एमपी ने दिल्ली को कम स्कोर पर रोका चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली से अनुज रावत ने 33, प्रियांश आर्या ने 29 और मयंक रावत ने 24 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके और टीम 5 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। त्रिपुरेश सिंह, आवेश खान और कुमार कार्तिकेय को 1-1 विकेट मिला। ईशांत ने एमपी को दिए शुरुआती झटके 147 रन के टारगेट के सामने ईशांत शर्मा ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्पित गौड़ और सुभ्रांशु सेनापति को शुरुआती 3 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। सेनापति ने 7 रन बनाए, अर्पित खाता भी नहीं खोल सके। हर्ष गवली ने फिर तेजी से 18 गेंद पर 30 रन बना दिए, लेकिन 7वें ओवर में वह कॉट बिहाइंड हो गए। पाटीदार ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर जिताया 46 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह भाटिया ने पारी संभाली। भाटिया ने स्ट्राइक रोटेट की, वहीं दूसरे एंड पर पाटीदार ने बड़े-बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। पाटीदार ने 66 रन की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने भाटिया के साथ 106 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी। भाटिया 46 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने सुयश शर्मा के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। रहाणे शतक बनाने से चुके, मुंबई 6 विकेट से जीता बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। मुंबई ने 159 रन का टारगेट 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने 56 बॉल पर 98 रनों की पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यहां से मुंबई-बड़ौदा मैच की रिपोर्ट… मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कप्तान बोले- बॉलिंग हमारी स्ट्रेंथ
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- ‘पिछले कुछ मुकाबलों में हमने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और उसी को जारी रखेंगे।’ बारिश के कारण खेल रोका गया
बड़ौदा की पारी के दौरान बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। हालांकि, बारिश कुछ देर में बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हो गया। बड़ौदा से रावत-पंड्या की फिफ्टी पार्टनरशिप
टॉस हार कर बैटिंग कर रही बड़ौदा ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ओपनर शाश्वत रावत ने कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने 38 बॉल पर 50 रन की साझेदारी की। 30 रन के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या के आउट होने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। सिक्किम के खिलाफ नाबाद 134 रन की पारी खेलने वाले भानू पानिया 2 रन ही बना सके। जबकि हार्दिक पंड्या ने 5 रन जोड़े। बड़ौदा ने 159 रन का टारगेट दिया, शिवालिक टॉप स्कोरर
शिवालिक शर्मा ने 24 बॉल पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली। ओपनर शश्वत रावत ने 33, कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 30 रन और अतीत शेठ ने 22 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर आउट हुए। सुर्यंश शेज ने 2 विकेट झटके। मोहित अवस्थी, शार्दूल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और अथर्व अंकोलेकर ने एक-एक विकेट लिए। मुंबई की मिलीजुली शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 50 पार
159 रन चेज कर रही मुंबई की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां पृथ्वी शा 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। रहाणे की फिफ्टी, अय्यर के साथ स्कोर 100 पार पहुंचाया
30 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ओपनर अजिंक्य रहाणे ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 बॉल पर 88 रनों की साझेदारी की। 118 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने के बाद रहाणे ने सूर्यकुमार यादव के साथ 40 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। ——————————————— SMAT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंचे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और पहुंच गए हैं। बुधवार, 11 दिसंबर को मध्यप्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। वहीं, बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हराया। जबकि मुंबई ने विदर्भ पर 6 विकेट की जीत हासिल की। दिल्ली ने यूपी को 19 रन से मात दी। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles