16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

मुंबई टेस्ट में पहले दिन से टर्न देखने को मिलेगा:भारतीय टीम ऐसी ही पिच चाहती है; 1 नवंबर से तीसरा मैच

मुंबई टेस्ट में पहले दिन से स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए रैंक-टर्नर (पहले दिन से स्पिनर्स के लिए मददगार) पिच की मांग की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आजमाए हुए फॉर्मूले पर चलना चाहता है। बता दें कि भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट के लिए भी स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाई थी, लेकिन टीम इंडिया को 113 रन की पराजय झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। कैसा बिहेव करेगी वानखेड़े की पिच… पुणे में स्लो टर्निंग ट्रैक था, असमान्य उछाल ने भी परेशान किया
पुणे टेस्ट में रैंक टर्नर पिच नहीं थी। यह एक स्लो टर्निंग पिच थी। हालांकि, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में असमान्य उछाल मिलने लगा, जिसने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के 20 में से 19 बल्लेबाजों को कीवी स्पिनर्स ने आउट किया, इनमें से 13 विकेट अकेले मिचेल सैंटनर ने लिए थे। मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स ने भी 19 विकेट झटके थे। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ था। भारतीय स्पिनर्स हावी रह सकते है
वानखेड़े की पिच में भारतीय स्पिनर्स हावी रह सकते हैं। यहां रविचंद्रन अश्विन ने 18.42 की औसत से 38 विकेट झटके हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपने एक मात्र टेस्ट में 6 विकेट झटके थे। ———————————————————- मुंबई टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चोटिल विलियम्सन तीसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। वे इंडिया टूर के शुरुआती टेस्ट इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। वे विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles