मूणत बोले- भाजपा ने काम किया खटाखट-सांय-सांय:रायपुर के 10 वार्डों में किया 5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
83

रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ कहती रही, भाजपा की सरकार ने खटाखट और सांय सांय काम किया है। ये बात उन्होंने रायपुर के अलग-अलग वार्डों में विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान कहीं। नगरीय निकाय चुनाव सिर पर हैं। भाजपा के नेता बैक-टू-बैक मोहल्लों में सौगात दे रहे हैं। मूणत ने बीते 5 दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा के काम का भूमिपूजन किया है। उन्होंने बताया कि रायपुर पश्चिम के विभिन्न वार्डों में सुविधाओं के विस्तार के लिए वह नागरिकों से चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा उनके कार्यालय ने आने वाले आवेदनों को भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार थी, तब छत्तीसगढ़ में विकास कार्य रुके हुए थे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयानों में खटखटा शब्द का इस्तेमाल करते थे, लेकिन नेताओं की आपसी की खटपट ने भ्रष्टाचार करके झटपट पैसा कमाने की काली नियत ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल एक दिया। कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ और है। कांग्रेस केवल कहती रही,लेकिन भाजपा की सरकार ने वाकई में खटाखट और सांय-सांय कार्य करके दिखाया हैं। 12 सितंबर को मंजूर किए गए काम-
13 सितंबर को स्वीकृत काम-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here