मेलबर्न कॉन्सर्ट पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की सफाई:बोले- शरारती तत्वों ने शो खराब किया, इसके पीछे गहरी राजनीति; गंदे इशारे कर विवादों में घिरे

0
3

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट के दौरान उपजे विवाद के बाद हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके कॉन्सर्ट को खराब कर दिया। वीडियो में मासूम शर्मा कह रहे हैं- ऐसा चलता रहता है, क्योंकि हर जगह पर हर तरह के लोग होते हैं। कॉन्सर्ट के आयोजकों ने थोड़े समय में बहुत अच्छा काम करने की कोशिश की और काफी हद तक वे सफल भी हुए। फिर भी शो खराब करने के पीछे गहरी राजनीति थी। बता दें कि मासूम शर्मा का मेलबर्न में हुआ कॉन्सर्ट विवादों में है। इस कॉन्सर्ट को इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसकी टिकट करीब 16 हजार रुपए थी। कॉन्सर्ट में मासूम शर्मा काफी लेट आए तो हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद भी किसी ने जाटां का छोरा सॉन्ग की डिमांड कर दी। जिस पर मासूम भड़क गए और युवक को धमका दिया। स्टेज से जाते हुए उन्होंने गंदे इशारे भी किए। इसके बाद यह कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणवियों ने कहा कि शो के कारण हरियाणवी कम्युनिटी की विदेश में छवि खराब हुई है। लोग सोशल मीडिया पर ताने दे रहे हैं कि हरियाणवी कुछ नहीं कर सकते, बस वे ऐसा ही कर सकते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर अगर कोई व्यक्ति जाता है तो उसे अपने देश और प्रदेश की साख का भी ख्याल रखना चाहिए। मेलबर्न शो पर लोगों ने क्या कहा… सोशल मीडिया पर लोगों ने ये कमेंट किए… इन 4 विवादों से सुर्खियों में रहे मासूम शर्मा ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबर भी पढ़ें :- मेलबर्न में मासूम शर्मा के शो में हंगामा:लेट आने पर कुछ युवकों ने अश्लील इशारे किए, हरियाणवी सिंगर भी अपशब्द बोलकर निकले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में हंगामा हो गया। आरोप है कि मासूम शर्मा के शो में देरी से आने पर कुछ युवकों ने मंच के सामने आकर अश्लील इशारे किए। मासूम ने युवक की बात सुनने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here