टॉप न्यूज़ मैकेनिकों की मदद से लगा वाहन चोरों का पता, पुलिस ने कंजरों के डेरे में दबिस दे 162 बाइक किया जब्त By - December 17, 2024 0 71 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन पुलिस ने 162 चोरी के दोपहिया वाहन जब्त किए और 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया। विशेष अभियान के तहत कंजर डेरों पर दबिश दी गई। चोरी की बाइक का उपयोग अन्य अपराधों में हो रहा था, और नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।