मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवक पकड़ाए:5 बाइक भी की गई बरामद, दोनों को भेजा गया जेल

0
2

बस्तर जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना बोधघाट और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की। शिकायत के बाद खुला पूरा नेटवर्क थाना बोधघाट में 21 जनवरी 2026 को आकाश नाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG 17 KH 2369) को 13 जनवरी की रात साकेत कॉलोनी स्थित घर के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। साइबर सेल की तकनीकी सहायता और संदेह के आधार पर पुलिस ने तीतीरगांव निवासी रितेश पांडे (22 वर्ष) और कृष्णा बघेल उर्फ कोंदा (25 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने पैसों के लालच में कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here