स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया के अनुसार छात्र स्कूल में चोरी छिपे मोबाइल लेकर आया था। मोबाइल से उसने क्लास की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी जिसकी जानकारी लगने के बाद प्राचार्य ने उसके अभिभावकों को बुलाया। घटना के समय पिता वहीं मौजूद थे। छात्र अपने पिता को देखकर तीसरी मंजिल की ओर दौड़ा और वहां जाकर कूद गया।
