मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ की शूटिंग पूरी:मलयालम-तेलुगु में एक साथ हुई शूटिंग, दिवाली पर पैन इंडिया रिलीज होगी फिल्म

0
26

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मेगा बजट फिल्म ‘वृषभ- द वॉरियर्स एराइज’ की शूटिंग पूरी गई है। इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में चल रही थी। शूट के आखिरी दिन फिल्म के कास्ट और क्रू ने केट काटकर इसका जश्न मनाया। ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। एक्शन और इमोशन का अनोखा मिश्रण है ‘वृषभ’ कन्नड़ डायरेक्टर नंद किशोर ने ‘वृषभ’ की कहानी लिखी और डायरेक्ट की है। इस फिल्म में ऑडियंस को भरपूर ड्रामा, एक्शन, इमोशन के साथ माइथोलॉजी का अनोखा मिश्रण देखने मिलेगा। वृषभ अपनी शानदार स्टोरी थीम और स्टार कास्ट के कारण पहले से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स, कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर एकता कपूर की ये पहली पैन इंडिया फिल्म होगी। फिल्म मलयालमऔर तेलुगु में एकसाथ हुई शूट ‘वृषभ’ की शूटिंग मलयालम-तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ की गई है। फिल्म को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सुपरस्टार मोहनलाल के साथ इस फिल्म में जहरा एस खान, रोशन मेका, रागिनी द्विवेदी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में शनाया कपूर भी नजर आएंगी। शनाया इस फिल्म के जरिए साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। जल्द ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। ‘लूसिफर’ ट्रियोलॉजी का दूसरा पार्ट रिलीज को तैयार 27 मार्च को मोहनलाल की फिल्म L2 एम्पुरन‘ पांच भाषाओं में रिलीज को तैयार है। यह फिल्म ‘लूसिफर’ट्रियोलॉजी का दूसरा पार्ट है। पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन वाली ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here