दोनों गांव के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। उसी दौरान उनका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। युवक दो साल पहले भोपाल में आया था और मामा के साथ रहता था। उधर युवती तीन महीने पहले भोपाल आई। जिसके बाद युवक किराये से अलग कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा। उनके प्रेम-प्रसंग की भनक उनके स्वजन को भी नहीं थी।