21.9 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

युवती के प्राइवेट-पार्ट को केमिकल डालकर जलाया:छत्तीसगढ़ से किडनैप कर मुंबई ले गया फिरोज, अंधेरे कमरे में कैदकर रखा, डेढ़ साल तक किया रेप

‘मेरी गर्दन में धारदार कांच का टुकड़ा टिकाया। डराया-धमकाया, फिर जबरन फिरोज मुझे मुंबई ले गया। धारावी में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। कइ दिनों तक दोनों हाथ बंधे हुए रहते थे। कमरे में रोशनी तक नहीं आती थी। चारों तरफ से घर बंद था। वहां मेरे से फिरोज ने एक साल तक रेप किया”। ”विरोध करने पर मेरे प्राइवेट-पार्ट को केमिकल डालकर जला दिया। खाना भी नहीं देता था। कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा। मोबाइल को भी छीन लिया। उसने मेरे से मारपीट भी की”। ये बातें छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रेप पीड़िता ने कही है, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पढ़िए किडनैपिंग और हैवानियत की पूरी दास्तां… क्या है पूरा मामला ? दरअसल, मामला डेढ़ साल पुराना है। 2022-23 में लड़की के पास अननोन नंबर से कॉल आया। युवती आरोपी फिरोज के नंबर को बार-बार ब्लॉक करती रही, लेकिन वह नए-नए नंबरों से कॉल करता। इसी बीच एक दिन लड़की की तबीयत खराब हो गई। वह इलाज कराने अपने गांव से कोंडागांव गई। इसकी भनक आरोपी फिरोज को लगी। वह युवती का पीछा करते हुए पहुंचा। कांच की बोतल फोड़ा और गर्दन पर टिका दिया। उसे अपने साथ चलने को कहा। इसी दौरान मोबाइल भी छीन लिया। मोबाइल छीनकर युवती के परिजनों को लगाया कॉल पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है। घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। कैसे निकली आरोपी की कैद से बाहर ? पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी युवक जब काम पर चला गया तो वह अपना मोबाइल ले जाना भूल गया। युवती ने मौका पाकर मोबाइल से एक नंबर निकाला। वह नंबर कपड़ा फैक्ट्री के मालिक का था। जिस फैक्ट्री में आरोपी काम करता था। युवती ने मालिक को कॉल कर पूरी आपबीती बताई। फैक्ट्री मालिक ने की पीड़िता की मदद युवती ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उसकी मदद की। कमरे पर आकर उसने युवती के हाथ खोले और यहां से जल्दी निकल जाने की बात कही। डरी सहमी युवती मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन तक पहुंची। वहां से ट्रेन पर जा चढ़ी। इस दौरान युवती ट्रेन में डरी सहमी सी बैठी हुई थी। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी युवती के पास पहुंचे और टिकट दिखाने को कहा। युवती ने पुलिस को अपनी सारी कहानी बताई, जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे ट्रेन में सफर करने दिया। अपने घर में आपबीती बताई पीड़िता पीड़िता ने बताया कि मुंबई के जिस व्यापारी ने उसे ट्रेन से जाने को कहा था, उसने रायपुर स्टेशन पर भी अपने परिचितों को पूरी कहानी बताकर युवती को पिकअप करने की बात कही थी। रायपुर पहुंचने के बाद आखिरकार किसी तरह वह बस में बैठकर कोंडागांव पहुंची। अपने घर में आपबीती बताई, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज चल रहा है। आरोपी की तलाश में मुंबई रवाना हुई टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। डेढ़ साल पहले फिरोज नाम का युवक युवती को बहला-फुसला कर मुंबई ले गया था। पीड़िता ने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हमने टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को मुंबई रवाना कर दिया है। छत्तीसगढ़ की यह खबर भी पढ़िए… रेप पीड़िता ने सुसाइड से पहले किया VIDEO पोस्ट: बोली- मरने जा रही हूं, सोनू सिंह मौत का जिम्मेदार; बलरामपुर में कुएं में मिली लाश छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेप पीड़िता युवती ने प्रेमी के खिलाफ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। उसने लिखा कि, मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। युवती दो दिन से लापता थी। इसी बीच शुक्रवार को गांव के ही कुएं में उसकी लाश मिली। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles