युवा कांग्रेस ने मनाया ‘बेरोजगारी दिवस’:मोदी-सरकार के वादों और खाली पदों को लेकर विरोध प्रदर्शन, इधर बीजेपी विधायक  ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
13

भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को ‘बेरोज़गारी दिवस’ के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर-बलौदाबाजार रोड स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा चौक में आयोजित किया गया, जहां भाजपा सरकार की रोज़गार नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चौका-चूल्हा जलाकर पकौड़े तले, ठेले पर फल और चाय की दुकानें लगाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर ‘रोजगार दो – जुमले नहीं’, ‘खाली पद कब भरोगे?’ और ‘युवा जागा है – सरकार भागा है’ जैसे नारे लगाए। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली युवा कांग्रेस नेता अंकित वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, भर्तियां रुकी हुई हैं, प्रतियोगी परीक्षाएं वर्षों से लंबित हैं और जहां परीक्षाएं होती हैं, वहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं। उन्होंने ने यह भी कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसे कार्यक्रम रोज़गार सृजन में विफल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि युवाओं को रोज़गार के अवसर देने के बजाय पकौड़े तलने और चाय बेचने जैसे कामों के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खरोरा में आवास वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर खरोरा नगर पंचायत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र वितरण, दो विकास कार्यों का भूमिपूजन, जिला स्तरीय रक्तदान शिविर और ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ शामिल था। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में 54 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र वितरित किए। यह वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0 अंगीकार) के तहत किया गया। विधायक ने इस दौरान दो विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इनमें वार्ड क्रमांक 06 में 5 लाख रुपए के विकास कार्य और पीएम श्री योजना के तहत शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में 9.88 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष और शौचालय का निर्माण शामिल है। जिला स्तरीय रक्तदान शिविर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक जिला स्तरीय रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। विधायक अनुज शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर इसमें भाग लिया। कई अन्य जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने भी रक्तदान कर अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित की।’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से खरोरा में हुआ। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। विधायक अनुज शर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और नगर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने का आह्वान किया। रक्तदान अभियान समाज को देंगे नई ऊर्जा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन दिया है। भूमिपूजन से विकास को गति मिलेगी और स्वच्छता व रक्तदान अभियान समाज को नई ऊर्जा देंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी ने कहा कि यह योजना परिवारों को सुरक्षित छत दे रही है और भूमिपूजन से नगर में विकास का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता पखवाड़ा में भागीदारी की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here