जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक फूड वेंडर ने यूपीआई पेमेंट फेल होने पर यात्री की कॉलर पकड़ ली और घड़ी उतरवा ली। वीडियो वायरल होने पर आरपीएफ ने वेंडर से पूछताछ की, उसने अभद्रता और घड़ी लेने की बात स्वीकार की और दावा किया कि घड़ी लौटा दी गई थी। यात्री की ट्रेन चलने पर भी वह उसे जाने नहीं दे रहा था।