यूपी में SI- ASI के 537 पदों पर भर्ती निकली:सबसे ज्यादा दरोगा क्लर्क की पोस्ट; जानिए सिलेक्शन और अप्लाई करने का प्रोसेस

0
5

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने शनिवार को 537 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सब इंस्पेक्टर (गोपनीय यानी कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क या स्टेनो) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटेंट) के लिए भर्ती होनी है। बोर्ड के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 19 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी है। फीस जमा करने में गलती हुई तो मिलेगी राहत
बोर्ड के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों से फीस जमा करने में कोई गलती हो जाती है तो उन्हें राहत मिलेगी। जमा फीस का समायोजन 20 से 22 जनवरी, 2026 तक किया जा सकेगा। शासन की गाइडलाइन के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। योग्यता आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वेबसाइट पर नजर बनाए रखें
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी अपडेट या संशोधन के लिए नियमित रूप से https://uppbpb.gov.in वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आवेदन से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने की अपील की गई है। 9 दिन पहले यूपी पुलिस SI-ASI, कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ
9 दिन पहले बोर्ड ने पुलिस भर्ती-2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। SI (गोपनीय), ASI (लिपिक, लेखा) और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A में 36,065 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया था। पढ़ें पूरी खबर… ……………………………….. यह खबर भी पढ़ें ‘अखिलेश का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं’: लखनऊ में केशव बोले- बिहार चुनाव के बाद से गायब हैं, इलाज की जरूरत ‘अखिलेश यादव जब से बिहार चुनाव हार के आए हैं, उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। मैं नीरज सिंह (राजनाथ सिंह के बेटे) से कहूंगा कि उनको यहां बुलाकर उनका इलाज करवा दें। अयोध्या वाली सीट जीतने के बाद लगातार कहते थे कि अवध में हराए हैं तो मगध में भी हराएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here