यौन शोषण के आरोप में कन्नड़ फिल्ममेकर हेमंत कुमार गिरफ्तार:एक्ट्रेस ने लीड रोल के बहाने नशा देकर वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया

0
3

बेंगलुरु पुलिस ने कन्नड़ फिल्ममेकर बीआई हेमंत कुमार को एक टीवी एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का आरोप है कि साल 2022 में हेमंत कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म रिजी में लीड रोल का ऑफर दिया था। इस संबंध में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया, जिसमें एक्ट्रेस को दो लाख रुपए देने का वादा किया गया था। इसमें से 60,000 रुपए एडवांस में दिए गए थे। लेकिन हेमंत ने जानबूझकर फिल्म की शूटिंग में देरी की, उनपर छोटे कपड़े पहनने और अश्लील सीन करने का दबाव भी डाला गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो हेमंत ने दुर्व्यवहार किया और धमकियां भी दीं। एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि 2023 में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हेमंत ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और नशे की हालत में उनका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद उस वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें ब्लैकमेल किया गया। विरोध करने पर हेमंत ने कथित तौर पर गुंडों के जरिए एक्ट्रेस और उनकी मां को जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत में यह भी बताया गया है कि हेमंत ने एक्ट्रेस को एक चेक दिया था, जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके अलावा, बिना अनुमति के फिल्म के कुछ असंवेदनशील और अनसेंसर्ड सीन सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए गए, जिससे उनकी इमेज खराब हुई। इन सभी आरोपों के चलते बेंगलुरु की राजाजीनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेमंत कुमार को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल वह न्यायिक रिमांड में हैं और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here