राजन शाही ने ‘अनुपमा’ सेट हादसे पर तोड़ी चुप्पी:ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा – कैमरा असिस्टेंट को लगा बिजली का झटका, अफवाहें न फैलाएं

0
67

पॉपुलर टीवी शो ‘अनूपमा’ के सेट पर 14 नवंबर 2024 को हुए हादसे में कैमरा असिस्टेंट अजीत कुमार की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। प्रोडक्शन हाउस का बयान: हम, डायरेक्टर्स कुट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पिछले 18 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हमारी टीम ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिदाई’ और ‘अनूपमा’ जैसे शो बनाए हैं। ये सब हमारी 300 से ज्यादा लोगों की मेहनत और डेडिकेशन का नतीजा है। 14 नवंबर को फिल्म सिटी में ‘अनूपमा’ के सेट पर अप्रेंटिस कैमरा असिस्टेंट अजीत कुमार को गलती से बिजली का झटका लग गया। उसने गलती से लाइट रॉड और कैमरा एक साथ उठा लिया था, और उसने सुरक्षा के लिए चप्पल भी नहीं पहनी थी। सेट पर मौजूद डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) ने इसे ‘ह्यूमन एरर’ बताया। घटना के तुरंत बाद अजीत को अस्पताल ले जाया गया और तुरंत इलाज दिया गया, लेकिन अफसोस, हम उसे बचा नहीं सके। हमने तुरंत अजीत कुमार के परिवार को पटना से मुंबई बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया। उनके अस्पताल और मेडिकल खर्च की पूरी जिम्मेदारी हमने ली। इसके अलावा, हमने परिवार को पटना लौटने में मदद की और मुआवजा भी दिया। बीमा की राशि उनके नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी। हमारी टीम के सभी मेंबर्स की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। ये हादसा हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अजीत कुमार की आत्मा को शांति मिले। साथ ही, कुछ लोग इस घटना को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। हम साफ तौर पर चेतावनी देते हैं कि अगर ये बंद नहीं हुआ तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमने इस घटना की जानकारी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC), इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को भी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here