राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने का विरोध करने पर लाठीचार्ज:टीचर्स ने डांटा तो मेट्रो स्‍टेशन से कूदा 10वीं का छात्र; रेलवे में 4116 भर्तियां

0
4

नमस्‍कार,
आज टॉप स्‍टोरी में बात नई दिल्‍ली में 10वीं के स्‍टूडेंट के सुसाइड समेत अन्‍य खबरों की। टॉप जॉब्‍स में इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में निकली 362 भर्तियां समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में भारतीय सेना की यूनिफॉर्म डिजाइन पेटेंट कराने समेत 4 खबरें। टॉप स्‍टोरी 1. दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के बच्चे का सुसाइड दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के स्टूडेंट ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। वो अशोक पैलेस इलाके के सेंट कोलंबिया स्कूल में पढ़ता था। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा कि उसके अंग दान कर दिए जाएं और उसके जैसी पीड़ा किसी भी बच्चों को नहीं मिलनी चाहिए। बच्‍चे के पेरेंट्स ने FIR भी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बच्चे को स्कूल में कई टीचर्स ने परेशान किया जिसकी वजह से वो बहुत लंबे समय से मेंटल स्ट्रेस में था। पिता ने कहा- टीचर्स अपमानित करते थे पिता ने कहा, ‘उसने मुझे और अपनी मां को बताया था कि टीचर्स हर छोटी बात के लिए उसे डांटते थे और भावनाओं को ठेस पहुंचाते थे। उसने कई बार उन टीचर्स की शिकायत भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’ बच्‍चे ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘सॉरी भैया, मैंने आपसे बदतमीजी से बात की। सॉरी मम्मी, मैंने पहले भी कई बार आपका दिल तोड़ा है, ये बस आखिरी बार है।’ 10 साल में 70% से ज्यादा बढ़े सुसाइड के मामले NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से 2023 के बीच स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले 72.9% तक बढ़ गए हैं। इसी के साथ पिछले दशक में यह तीसरी बार है जब स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले इस तरह बढ़े हैं। 2015 में 900 स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले बढ़े थे। साल 2020 में 2,100 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया। यह आंकड़ा 2022 में थोड़ा कम जरूर हुआ, लेकिन 2023 में फिर 848 मामले दर्ज किए गए। 2. राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज 19 नवंबर को राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में री- इवैल्यूएशन फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्र गले में नोटों की माला पहनकर कुलपति के पास पहुंचे थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्टूडेंट्स को खदेड़ दिया। स्‍टूडेंट्स ने कहा- जानबूझकर फेल कर रहे टीचर्स स्टूडेंट्स बढ़ी हुई री-इवैल्यूएशन फीस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने कहा कि अचानक रि-इवैल्यूएशन फीस बढ़ा दी जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का आर्थिक बोझ बढ़ गया। इसके बाद कई स्टूडेंट्स को जानबूझकर केवल एक नंबर से फेल किया गया ताकि वो री-इवैल्यूएशन के लिए फॉर्म भरें और कॉलेज प्रशासन उनसे बढ़ी हुई री-इवैल्यूएशन फीस वसूल सके। प्रदर्शन के दौरान कई स्टूडेंट्स को डिटेन भी किया गया। करेंट अफेयर्स 1. नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने 2. G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी 3. भारतीय सेना ने यूनिफॉर्म के कोट कॉम्बैट डिजाइन को पेटेंट किया 4. वर्ल्ड बॉक्सिंग में भारत ने गोल्‍ड जीता टॉप जॉब्‍स 1. इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास की भर्ती इंटेलिजेंस ब्यूरो में मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत अन्य के 362 पदों पर आवेदन शुरू हुए हैं। 25 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 14 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में भर्ती महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में 290 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हुए हैं। 10वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक 17 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mjp.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिाशियल नोटिफिकेशन लिंक 3. रेलवे में अप्रेंटिस के 4116 पदों पर भर्ती RRC नॉर्दर्न ईस्ट की ओर से 4116 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 24 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 24 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7,000 – 10,000 रुपए प्रतिमाह स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। कैंडिडेट्स rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 4. RRB NTPC भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 18 से 33 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इसके पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 25,500 – 35,400 के अनुसार सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… ———————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here