राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने किया पंथी नृत्य:गुरु घासीदास जयंती पर युवाओं संग झूमे, प्रदेशवासियों को दी बधाई

0
8

बलौदाबाजार जिले में संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई। ग्राम सुहेला में आयोजित जयंती समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पारंपरिक पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मंत्री वर्मा युवाओं के साथ शामिल होकर नृत्य किया। टंकराम वर्मा ने गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को याद किया। उन्होंने लोगों से उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। टंकराम वर्मा ने समाज के सभी वर्गों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को गुरु घासीदास बाबा की जयंती की बधाई-शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने ‘मनखे मनखे एक समान’ जैसे सिद्धांतों से समाज को नई दिशा प्रदान की। उनका जीवन सादगी, समता, न्याय और करुणा का प्रतीक है। टंकराम वर्मा ने कहा कि आज के दिन हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार गुरु घासीदास बाबा के विचारों को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here