घरेलू विवाद के बाद युवक ने डायल-100 को फोन कर बुलाया था। पुलिस ने मामला शांत करते हुए पिता-पुत्र को समझाइश दी और लौट गई। इस पर युवक ने गुस्से में पुलिस को फोन किया और कहा कि एयरपोर्ट पर बम रखा है। सघन सर्चिंग के बाद जब एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला तो सबने राहत की सांस ली। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।