राज निदिमोरू की एक्स वाइफ की एक और क्रिप्टिक पोस्ट:कहा- पूरी रात बिना सोए, करवटें बदलते हुए काटी; 1 दिंसबर को हुई सामंथा- राज की शादी

0
2

एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू ने 1 दिसंबर को पॉपुलर फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है। शादी की अनाउंसमेंट के बाद अब राज निदिमोरू की पत्नी श्यामाली डे ने एक पोस्ट शेयर कर इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया है कि बीती रात वो सो नहीं सकीं और काफी परेशान रहीं। हालांकि उन्होंने इस मुश्किल वक्त में साथ खड़े होने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया और मीडिया पर भड़क गईं। श्यामाली डे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं, गर्मजोशी और आशीर्वाद के लिए दिल से धन्यवाद। मैंने पूरी रात बिना सोए, करवटें बदलते हुए और सोचते-समझते बिताई। फिर महसूस हुआ कि अगर मैं अपने जीवन में आ रही सारी अच्छी चीजों के लिए शुक्रिया न करूं, तो यह गलत होगा और बदतमीजी भी लगेगी। अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, माफी, उम्मीद, रोशनी, खुशी, प्रेम, दया, भलाई और अच्छे काम करने की इच्छा, मैं इन्हीं भावों को भेजती हूं। जैसा एक दोस्त ने कहा, आज जो भी मुझे मिल रहा है, वह उसी ऊर्जा का वापस लौटना है। मेरे पास कोई टीम, कोई पीआर या स्टाफ नहीं है जो मेरा पेज संभालता है। मैं खुद ही मैसेज का जवाब दे रही हूं, जबकि अभी मैं ऐसी स्थिति से गुजर रही हूं जिसमें मेरा पूरा ध्यान जरूरी है। आगे श्यामाली ने लिखा, 9 नवंबर को, मेरे ज्योतिष गुरु को स्टेज-4 कैंसर का पता चला। दुर्भाग्य से, उनका कैंसर शरीर के कई हिस्सों में फैल चुका है, दिमाग तक भी। मुझे यकीन है कि आप समझेंगे कि इस समय मेरा पूरा ध्यान कहां होना चाहिए। इसलिए मेरी एक विनम्र विनती है, कृपया इस जगह को साफ और सकारात्मक रखें। धन्यवाद। बहुत-बहुत धन्यवाद। हर व्यक्ति और हर जीव अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों, समृद्धि और आध्यात्मिकता से धन्य हो। मीडिया पर भड़कीं श्यामाली डे श्यामाली ने मीडिया पर भड़कते हुए भी पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा, जो लोग ड्रामा या ब्रेकिंग न्यूज ढूंढ रहे हैं, उन्हें यहां कुछ नहीं मिलेगा। कृपया यहां से चले जाएं। मैं अटेंशन, मीडिया कवरेज, एक्स्क्लूसिव इंटरव्यूज, ब्रांड प्रमोशन और पेड पार्टरशिप, इनमें से किसी चीज की तलाश में नहीं हूं। मैं यहां किसी को कुछ बेचने की कोशिश भी नहीं कर रही हूं। बता दें कि सामंथा ने 1 दिसंबर को द फैमिली मैन, और सिटाडेल हनी बनी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज निदिमोरू से शादी की है। राज ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी, हालांकि 2022 में दोनों का तलाक हो गया। सामंथा की शादी की खबरें आने के बाद ये दावे भी किए गए थे कि राज ने पहली पत्नी श्यामाली को तलाक दिए बिना ही सामंथा से शादी की है, हालांकि ये दावे गलत हैं। देखिए सामंथा- राज की शादी की तस्वीरें- प्राचीन योगिक परंपरा से हुई सामंथा-राज की शादी सामंथा-राज ने इंटीमेट वेडिंग की है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे। कपल ने सदगुरु के ईशा फाउंडेशन के लिंगा भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा से भूत शुद्धि विवाह किया है। यह एक खास प्रक्रिया है, जिसमें शादी करने वाले दोनों लोगों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता बनाया जाता है जो सिर्फ सोच, भावनाओं या शरीर तक सीमित न होकर शरीर के पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है। लिंग भैरवी मंदिरों या कुछ चुनिंदा जगहों पर किया जाने वाला यह विवाह, दंपत्ति के भीतर मौजूद पांच तत्वों को शुद्ध करता है और उनके रिश्ते में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक संतुलन पैदा करता है, जिसमें देवी की कृपा होती है। 2022 में सामंथा ने लिया था नागा चैतन्य से तलाक सामंथा रुथप्रभू और नागा चैतन्य फिल्म ये माया चेसावे में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सामंथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद सामंथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था, हालांकि जुलाई 2021 में उन्होंने सामंथा अक्किनेनी से नाम सामंथा रुथप्रभू कर लिया। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here