रात में करते थे मंदिरों में चोरी, सुबह भीड़ में गुम हो जाते, धार में चड्डी-बनियान गैंग के 11 सदस्‍य धराए

0
4

कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत कष्टभंजन हनुमान मंदिर निसरपुर, स्वामीनारायण मंदिर कुक्षी और जैन मंदिर तालनपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गुजरात के दाहोद जिले के चड्डी-बनियान गिरोह के दो आरोपित जाव सिंह पुत्र धारकर पलास व सुरेश पुत्र जोरसिंह मिनामा दोनों निवासी आमली खजुरिया, थाना जैसेवाड़ा, जिला दाहोद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here