23.6 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

रात में ठीक से सो नहीं पाते सलमान:बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया- फोन पर लेते हैं परिवार का हालचाल

बीते 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और उसकी गैंग ने ली थी। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भी बेहद करीबी दोस्त थे। उनके निधन के बाद से सलमान लगातार उनके परिवार के टच में बने हुए हैं। वो हर रात बाबा के बेटे जीशान को कॉल कर उनका हालचाल भी लेते हैं। सलमान कहते हैं- वो ठीक से सो नहीं पा रहे
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया- ‘सलमान भाई मेरे पिता की हत्या से बेहद दुखी हैं। वो अक्सर उन्हें याद करते हैं और हमसे बात कर हमारा हालचाल लेते हैं। इस घटना को 16 दिन बीत चुके हैं और सलमान रोज हमसे बात करते हैं। वो देर रात कॉल करके बताते हैं कि वो भी ठीक से सो नहीं पा रहे।’ पापा की मौत के बाद उन्होंने बहुत साथ दिया
जीशान ने आगे कहा- ‘सलमान भाई और पापा सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे। पापा की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है। उनका साथ हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा।’ लॉरेंस गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी की 12 अगस्त की रात बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में अबतक 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 3 आरोपी फरार हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली थी जो पहले से ही बाबा के करीबी सलमान के पीछे पड़ा है। वो चाहता है कि सलमान 1998 में हुए काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगें। ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं सलमान
बाबा की हत्या के बाद से सलमान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। एक्टर फिलहाल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं। इसके पहले वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान ने इशारो में अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं। एक्टर ने कहा था कि वो शो के सेट पर आना ही नहीं चाहते थे लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते उन्हें वहां आना पड़ा। ……………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश लॉरेंस के भाई ने रची:पुलिस बोली- कनाडा में बैठे अनमोल ने सिद्दीकी के घर की रेकी कराई थी NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे भाई अनमोल ने रची। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया, हत्याकांड के आरोपी रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ के दौरान अनमोल की साजिश रचने वाली बात सामने आई। पूरी खबर पढ़ें… 2. बाबा सिद्दीकी के बेटे का पोस्ट:लिखा- ‘…धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’; इससे पहले लिखा था- हमें न्याय चाहिए NCP (अजित) गुट के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शनिवार शाम X पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles