टॉप न्यूज़ रात में पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, सुबह लोगों के साथ ढूढने का करता रहा नाटक; फरारी से पहले पुलिस ने पकड़ा By - December 8, 2024 0 45 FacebookTwitterPinterestWhatsApp लांजी में पति ने मानसिक असंतुलित पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पत्नी पर रुपयों और जमीन के लिए दबाव नहीं बन रही थी, इस कारण उसने हत्या की। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश बिसेन को गिरफ्तार किया है।