रानी की साड़ी और बाल संवारते नजर आए शाहरुख खान:नेशनल फिल्म अवॉर्ड इवेंट का वीडियो वायरल, एक्टर को यूजर्स ने बताया जेंटलमैन

0
10

दिल्ली में मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान को रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़े हुए देखा जा सकता है, ताकि वह आसानी से और सहजता से अपनी सीट पर बैठ सकें। यही नहीं एक अन्य वीडियो में शाहरुख रानी के बाल भी संवारते हुए नजर आते हैं। वहीं, जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा, SRK से बड़ा जेंटलमैन कोई हो ही नहीं सकता। हर बार। दूसरे ने कमेंट किया, जेंटलमैन। तीसरे ने लिखा, कुछ कुछ होता है वाली यादें ताजा हो गईं। चौथे ने कहा, एक दिल कितनी बार जीतोगे?। इसके अलावा भी कई लोगों ने एक्टर की तारीफ की। शाहरुख के अवॉर्ड जीतने पर बेटी ने की थी भावुक पोस्ट शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस दौरान एक्टर की बेटी सुहाना खान ने शाहरुख की सिल्वर लोटस अवॉर्ड पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘आप हमेशा कहते थे कि सिल्वर कभी जीता नहीं जाता, गोल्ड ही खोया जाता है, लेकिन यह सिल्वर तो हमारे लिए गोल्ड है। आपको यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखकर हमारे दिल भर आए हैं। बधाई हो पापा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’ वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए अवॉर्ड मिला। इस मौके पर वह काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वह अपने दिवंगत पिता को समर्पित करती हैं, जिन्होंने हमेशा इस पल का सपना देखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here