Ram Mandir Dhwajarohan: 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य मंदिर पर 22 फीट x 11 फीट आकार के विशाल केसरिया ध्वज का पताकारोहण करेंगे। इस ध्वज पर रामायणकालीन कोविदार वृक्ष, इक्ष्वाकु वंश का प्रतीक सूर्यदेव और ओंकार का अंकन विशेष आकर्षण होगा। परिसर के सभी सात मंदिरों पर भी इसी शैली के केसरिया ध्वज लगाए जाएंगे।
