रायगढ़ खरगोड़ा मार्ग में उद्योग कोल माइंस होने के चलते भारी वाहनों की आवाजाही रेलमपेल की स्थिति के तौर पर नजर आती है। घंटे भारी वाहनों का परिचालन बेतरतीब तरीके से होती है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई ब्लैक स्पाट मोड़ है इसमें लगातार दुर्घटनाएं हो रही है यह दुर्घटना भी ब्लैक स्पॉट मोड में होना बताया जा रहा है।