रायगढ़ में दशहरे के दिन सास और दामाद की हत्या:घर में मिली दोनों की लाश, गला घोंटकर मारने की आशंका; बेटी गंभीर घायल

0
4

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दशहरे के दिन सास और दामाद का मर्डर हुआ है, वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। ग्राम रायकेरा में गुरुवार (2 अक्टूबर) को परिवार के 2 सदस्य की लाश घर में मिली है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मृतकों में बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार (80 साल) और उनका दामाद लक्ष्मण सिदार (60 साल) शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गला दबाकर मारने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। बेटे और पड़ोसी से हो रही पूछताछ घटना में सुकमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज टिंगनी अस्पताल में जारी है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खबर में अभी और अपडेट जारी है…. ………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मां के लिव-इन पार्टनर की हत्या…12 साल साथ रहे:दुर्ग में घरवालों ने बच्चों को पाला, अफेयर का शक, परिजन बोले- घर बुलाकर मार डाला दुर्ग जिले के अहिवारा में 30 सितंबर की रात 2 बेटों ने अपने मां के लिव-इन पार्टनर को मार डाला। बिना शादी किए ही दोनों साथ रहते थे। पहली शादी और दो बच्चे होने के बाद आपसी विवाद की वजह से वो अपने पति से अलग रहने लगी थी। लेकिन बच्चों को इस रिश्ते पर आपत्ति थी। जिसके बाद उन्होंने फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here