छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिवाली के दूसरे दिन डबल मर्डर हुआ है। 21 अक्टूबर की रात ग्राम भेंड्रा का आश्रित गांव कपाटडेरा में पति-पत्नी की लाश घर के बाहर आंगन पर मिली। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, खून से सने शव पर मारपीट के निशान मिले है। किसी ने डंडे से पीट-पीटकर दोनों को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान गुरुवार सिंह राठिया (35 साल) और उसकी पत्नी मनीता राठिया (30 साल) के रूप में हुई है। जो ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा के रहने वाले है। आज सुबह दोनों की खून से सने लाश को परिवार वालों ने देखा तो गांव के कोटवार को सूचना दी। इसके बाद कोटवार ने घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। ऐसे में थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी। जहां प्रारंभिक जांच में मामला हत्या से जुड़ा मिला। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं पुलिस ने फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया है। जो बारिकी से मामले की जांच कर रहे है। वहीं पुलिस परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे हैं। फिलहाल हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस आगे की जांच में जूटी हुई है।
