रायपुर में एम्स के सामने दो युवक प्रतिबंधित कोडीन सिरप बेचते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 बोतल नशीली सिरप जब्त की है आरोपी युवक ये सिरप भिलाई से लाकर रायपुर में बेंच रहे थे। पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर तस्कर गिरोह की जानकारी ले रही है।