रायपुर के पुराने बस स्टैंड से एक बाइक चोरी की वारदात हुई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। महीने भर बाद ही चोर बाइक के साथ घूमते रायपुर में गिरफ्तार हो गया है। इस मामले में गोल बाजार पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर ली है। गोल बाजार थाना में सुमित राव ने 2 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि 18 नवंबर को उसकी हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी। वह पुराना बस स्टैंड शराब दुकान के पास गया हुआ था इस दौरान वारदात हो गई। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। तभी गोलबाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोहार गली गोल बाजार के पास चोरी की बाइक में घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी अंकित जोशी की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी भाटा गांव का रहने वाला है। उसने ही बाइक चोरी की वारदात की थी। आरोपी के पास से पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।