छत्तीसगढ़ के रायपुर केंद्रीय जेल में इस महीने “उमंग-तरंग” नामक रेडियो स्टेशन शुरू होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। यह पहल कैदियों के मनोरंजन और सकारात्मक बदलाव के लिए है। रेडियो सुबह 10 से 2 और शाम 4 से 8 बजे तक चलेगा, जिसमें समाचार, संगीत और विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। कैदी अपनी पसंद के गीतों की फरमाइश भी कर सकेंगे।