रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा आज (मंगलवार) हो सकती है। सोमवार को झारखंड और महाराष्ट्र की सूची को लेकर मंथन चल रहा था। इसलिए छत्तीसगढ़ की सूची अटक गई। आकाश शर्मा और प्रमोद दुबे के बीच ही फैसला होना है। लेकिन आकाश शर्मा का नाम फिलहाल तय माना जा रहा है। आकाश को दक्षिण के मामले में कई समीकरणों में फिट माना गया है। वहीं, प्रमोद दुबे के पास कई पुराने चुनावों का अनुभव है। दिन भर आकाश शर्मा को सोशल मीडिया पर मिली बधाई सोमवार को एक ओर जहां आकाश के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दे दी। इसलिए कल जारी नहीं हो पाई सूची दिल्ली में सोमवार AICC की बैठक हुई, जिसमें झारखंड और महाराष्ट्र की सूची को लेकर मंथन हुआ। आज भी झारखंड और महाराष्ट्र की सूची को अंतिम रूप देने में दिनभर पार्टी आलाकमान व्यस्त हैं। बैठक में 4 नामों पर हुई चर्चा रविवार को हुई चुनाव समिति की बैठक में 14 दावेदारों के नाम आए थे, जिनमें प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम को लेकर चर्चा हुई। बैठक में शामिल नेताओं का कहना है कि टिकट को लेकर आकाश शर्मा का पलड़ा भारी है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को नाम फाइनल कर भेजने की बात पर सहमति जताई। आज हो सकती है घोषणा पायलट का सर्वे पूरा हो चुका है। एक दिन पहले ही कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी पहलुओं को खंगालने के बाद एकल नाम का प्रस्ताव तैयार किया। बताया जा रहा है कि, आकाश शर्मा के नाम पर सहमति बना ली गई है। लेकिन बाद में दक्षिण के कुछ मापदंडों के आधार पर प्रमोद दुबे का नाम भी विचार के लिए रखा गया। आज प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है।