राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने 36 एक्टिवा चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मास्टर चाबी से वाहन चोरी कर उन्हें आसपास की पार्किंग में छिपाते और बाद में सस्ते दामों पर बेच देते थे।
