19.1 C
Bhilai
Sunday, February 23, 2025

रायपुर में बीच सड़क कांग्रेस नेता ने केक काटा…VIDEO:20 मिनट तक आतिशबाजी से लोग परेशान हुए; SSP ने जिलाध्यक्ष समेत 10 को पकड़ा

रायपुर में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष के जन्मदिन पर बीच सड़क जमकर बवाल हुआ। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से CSP अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेता भक्कू अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर चले गए। यहां से SSP लाल उमेद ने जिला अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, रविवार रात 12 बजे जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदर नगर चौक बीच सड़क आतिशबाजी कर केक काट रहे थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर मामले की शिकायत की, लेकिन वहां डायल 112 की टीम नहीं पहुंची। इस दौरान SSP लाल उमेद गश्त पर निकले थे। उन्होंने आतिशबाजी और शोर-शराबे को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी। जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत सभी से पूछताछ की। सभी आरोपियों को फटकार लगाई। साथ ही सभी को मौके से अरेस्ट किया। बड़ा सा केक लेकर बीच सड़क पर काटते दिखे कांग्रेसी वायरल वीडियो में दिख रह है कि कांग्रेसी एक बड़ा सा केक लेकर बीच सड़क पर काट रहे हैं। साथ ही जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। उनके साथ मौजूद अन्य लोग शोर-शराबा भी कर रहे हैं। इस दौरान सड़क से आने-जाने वालों को परेशानी हुई।
2 हफ्ते पहले बीच सड़क केक काटने पर हाईकोर्ट से सरकार को फटकार वहीं 2 सप्ताह पहले रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे पर बीच सड़क केक काटने के केस में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते। कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस को तत्काल निलंबित करने को कहा हाईकोर्ट ने ये भी कहा था कि इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को तत्काल निलंबित करिए। साथ ही मामले में राज्य सरकार को शपथ-पत्र के साथ जवाब देने कहा गया था, जिसके बाद बीच सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर… 2 महीने पहले तलवार से काटा केक बता दें कि 2 महीने पहले भी रायपुर में बीच सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक हाथ में तलवार लिए हुए था। युवक अपने दोस्तों के कंधे पर बैठकर हवा में तलवार लहरा रहा था। तलवार से केक काटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। पढ़ें पूरी खबर…. ………………………………… बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन…VIDEO: शॉपिंग-मार्ट के मालिक ने बेटे से कटवाया केक, कारों को खड़ी कर जमकर की आतिशबाजी, लगा जाम रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर रसूखदारों ने हुड़दंगई की है। शॉपिंग मार्ट के मालिक ने बीच सड़क पर कार रोककर अपने नाबालिग बेटे से केक कटवाया। जमकर आतिशबाजी भी की। इस दौरान सड़क पर ट्रकों का जाम लग गया। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles