रायपुर में रईसजादों का काफिला…NH पर स्टंटबाजी का VIDEO:लग्जरी गाड़ियों की खिड़की, सन-रूफ पर लटके, गैंगस्टर गाना AK-47 के साथ इंस्टाग्राम पर डाली रील

0
6

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रईसजादों के काफिले ने नेशनल हाईवे पर जमकर स्टंटबाजी की है। 15-20 महंगी कारों में लड़के तेज रफ्तार में मस्ती करते दिखे। कई गाड़ियों की छत और खिड़की पर युवक लटककर जानलेवा स्टंट करते नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, इन युवकों में किसी एक युवक का जन्मदिन था। जश्न मनाने के लिए यह शहर के केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की तरफ बढ़ गए। इस बीच वह सड़क पर लगातार नियमों का उल्लंघन करते रहे। लड़कों ने गाड़ियों के चारों इंडिकेटर चालू कर दिए। तेज रफ्तार में गाड़ी लहराते हुए ड्राइविंग करने लगे। एक वीडियो में गाड़ी में पुलिस का सायरन भी बज रहा है। यह वीडियो 25 सितंबर के आसपास का है। जिसे बनाकर युवकों ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर डाली लड़कों ने सड़क पर कर रहे पूरे हुड़दंगई का वीडियो बनाया, फिर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। रील्स अपलोड होते ही वायरल हो गई। इसमें कई लोग लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। इन युवकों का काफिला जिन सड़कों से गुजरा वहां रास्ते पर कई बड़े चौक-चौराहे और पुलिस थाने पड़ते हैं। जिनमें सिविल लाइन, खम्हारडीह और तेलीबांधा थाना शामिल है। लेकिन किसी ने भी इन्हें नहीं रोका। वीडियो में हरियाणवी गैंगस्टर सॉन्ग दे रहा सुनाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई हरियाणवी गैंगस्टर सॉन्ग लगाए गए। जिसमें कैदी नंबर 302, रात के शिकारी जैसे गाने शामिल है। वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि लड़कों ने अपना रसूख दिखाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर बाकायदा वीडियो बनवाया फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने लड़कों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। सड़क पर केक काटने वाले गए थे जेल वहीं, 18-19 सितंबर दरमियानी रात खरोरा नेशनल हाईवे पर आधा दर्जन लड़कों ने जन्मदिन मनाया। जिसमें सड़क पर लड़कों ने केक काटा, फिर जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान लड़कों ने सड़क पर कार भी खड़ी कर दी। जिस सड़क पर जाम की स्थिति बनती गई। उन लड़कों ने भी इस पूरे हुड़दंगई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खरोरा पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ एक्शन लिया था। पढ़ें पूरी खबर… बिलासपुर के मामले में हाईकोर्ट लगा चुका है फटकार इससे पहले, जुलाई महीने में बिलासपुर के नेशनल हाईवे का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें रईसजादे लड़कों ने शोरूम से नई गाड़ियां खरीदकर NH-130 जाम कर दिया। फिर वहां पर फोटो वीडियो बनवाया। इसका रील्स लड़कों ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को जमकर ट्रोल किया। पुलिस ने कार्रवाई के दबाव में महज ₹2000 का चालान काट दिया। इस दिखावे वाली कार्रवाई को हाईकोर्ट ने संज्ञान में ले लिया। बिलासपुर पुलिस को जमकर फटकार लगाई गई। इसके बाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि बार-बार हाईवे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की शरारतें दोहराई जा रही है। यह लोग न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डालते हैं बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद पुलिस ने लड़कों के खिलाफ सकरी थाने में FIR दर्द किया और महंगी गाड़ियों को थाने लाकर जब्त किया गया। पढ़ें पूरी खबर… अब पढ़िए सड़क पर केक काटने के 10 केस पहला मामला- बलौदाबाजार में तलवार से काटे 6 केक पहला मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का है। महीनेभर पहले एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है। मिली जानकारी के मुताबिक बर्थडे बॉय का नाम मनीष चतुर्वेदी (22) है, जिसने अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटा। सभी दोस्त और साथियों ने जश्न मनाकर हुड़दंगी की। पुलिस ने बर्थडे बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… दूसरा मामला- DSP की पत्नी ने नीली बत्ती वाली कार पर स्टंट कर मनाया बर्थडे दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है। यहां पदस्थ एक DSP की पत्नी का नीली बत्ती लगी कार की बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने वायरल हुआ। वीडियो में महिला कार की फ्रंट बोनट पर बैठी नजर आ रही है। वहीं अन्य युवतियां भी खतरनाक ढंग से उसी कार में सवार हैं। वीडियो कथित रूप से अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल के पास का बताया जा रहा है, जहां गाड़ी के बोनट पर केक सजाकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया। बताया जा रहा है कि वीडियो में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी हैं। पढ़ें पूरी खबर… तीसरा मामला- रायपुर में बीच सड़क कार पर 5-6 केक काटे, आतिशबाजी की तीसरा मामला रायपुर का है। 3 महीने पहले बीच सड़क पर केक काटा गया। युवकों ने जमकर शोर मचाते हुए हुए सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। आमानाका पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। वहीं, केक कटिंग मामले में महापौर मीनल चौबे के बेटे पर भी एक्शन हुआ था। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। ये वीडियो टाटीबंध के उदया सोसायटी सेक्टर-2 का था। यहां बीच सड़क पर करीब 5-6 लड़के केक काटते दिख रहे हैं। उन्होंने आतिशबाजी कर शोरगुल भी किया। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर… चौथा मामला- खैरागढ़ में बीच सड़क तलवार से काटा केक वहीं चौथा मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का है। पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी घनश्याम निषाद (19) ने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक काटा और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक से कान पकड़कर सॉरी बुलवाया। थाना प्रभारी अनिल शर्मा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश बनाफर की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर… पांचवां मामला- रायपुर में पिस्टल की मैगजीन से काटा केक वहीं पांचवां मामला रायपुर का है। यहां पिस्टल की मैगजीन से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक अपने जन्मदिन पर सड़क पर खड़े होकर पिस्टल से मैगजीन निकाल रहा है। फिर कैमरे के सामने ही उस मैगजीन से केक काटते नजर आ रहा है। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो कॉल में एक युवक बंदूक पकड़कर दूसरे को धमकाते नजर आ रहा है। इस मामले में SSP से शिकायत भी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों वीडियो आजाद चौक इलाके का है। पहला वीडियो पराग इस हियर नाम के इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड किया गया है। इसमें दो युवक केक लेकर खड़े हैं। एक युवक ने हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई है और वह मैगजीन निकाल रहा है। फिर उसने मैगजीन से ही केक को काटा। इस दौरान पीछे एक लड़का स्काई-शॉट को हाथों में लेकर फोड़ रहा है। जो जानलेवा है। पढ़ें पूरी खबर… छठवां मामला- रायपुर मेयर के बेटे ने तोड़ा कानून, बीच सड़क केक काटा रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने 27 फरवरी की देर रात कानून तोड़ा। इसी दिन मां मीनल ने मेयर पद की शपथ ली थी। मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। वहीं अब उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में मेहुल चौबे, अविनाश चंदेल, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… सातवां मामला- रायपुर में बर्थडे पार्टी में कटार से काटा केक रायपुर में गुंडों-बदमाशों के धमकाने और दहशत फैलाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। अब एक नया वीडियो आया है, जिसमें एक युवक धारदार कटार से बर्थडे केक काटता नजर आ रहा है। इस बर्थडे पार्टी में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल हुआ है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा है कि, युवक कॉन्स्टेबल को चाकू से केक खिला रहा है। साथ ही चाकू लहराते हुए पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करने लगते हैं। युवक की पहचान साहिल रक्सेल के रूप में हुई है। जिसमें पुलिस जवान के साथ वो डांस करते और उसे गले लगा रहा है। साहिल रक्सेल का संबंध अपराधियों के साथ है। पढ़ें पूरी खबर… आठवां मामला- रायपुर में कांग्रेस नेता ने बीच सड़क काटा केक, 20 मिनट तक आतिशबाजी रायपुर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से CSP अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेता भक्कू अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर चले गए। यहां से SSP लाल उमेद ने जिला अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर… 9 वां मामला- नेशनल हाईवे पर मॉल संचालक ने काटा केक, जज बोले-आम आदमी को गुंडा बताकर जेल में डाल देते, रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर बीच सड़क केक काटने के केस में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते। हाईकोर्ट ने कहा था कि इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को तत्काल निलंबित करिए। साथ ही मामले में राज्य सरकार को शपथ-पत्र के साथ जवाब देने कहा है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की। पढ़ें पूरी खबर… 10वां मामला- पूर्व मंत्री के दोनों हाथ में तलवार, रूद्र गुरु ने काटे दर्जन भर से ज्यादा केक छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री रहे गुरु रूद्र कुमार ने अपने रायपुर स्थित सरकारी आवास में 4 साल पहले बर्थडे मनाया था। रायपुर और आसपास के इलाके से कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में आयोजन में शामिल हुए। बंगले में भीड़ थी। एक मंच सजा था, जिस पर बड़ा सा फ्लेक्स लगाया गया था। इस पर लिखा था हैप्पी बर्थडे बॉस। बॉस यानी मंत्री गुरु रूद्र कुमार। इस दौरान जबरदस्त नारेबाजी की गई। एक किनारे पर रखे केक को गुरु रूद्र कुमार तलवार से काटते हुए नजर आए थे। पढ़ें पूरी खबर… …………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… हाईकोर्ट बोला- अमीरजादों पर हल्की कार्रवाई समाज के लिए खतरा: कहा- सड़क किसी की प्राइवेट प्रॉपटी नहीं; संतोषजनक रिपोर्ट पेश नहीं करने पर अफसरों पर एक्शन होगा छत्तीसगढ़ की सड़कों पर बर्थडे सेलिब्रेशन, स्टंटबाजी जैसे वायरल वीडियो पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, सड़कें किसी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं हैं। कोर्ट ने मुख्य सचिव के शपथपत्र पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बताइए कि इन घटनाओं पर किस तरह की जांच की गई और जांच में क्या सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here