रायपुर में विप्र समाज का मिलन समारोह:परिचय सम्मेलन में 150 युवक-युवतियों ने लिया भाग, समाज की एकता और परंपरा पर दिया जोर

0
7

मां गंगा विप्र कल्याण संघ, रायपुर की जिला इकाई ने रविवार, 2 नवंबर 2025 को शांति नगर स्थित विमतारा भवन में दीपोत्सव के अवसर पर विप्र परिवार मिलन और युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 150 विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी परिचय और विवाह संबंधों के लिए एक मंच प्रदान करना था। युवक-युवतियों ने स्वयं अपना परिचय दिया, जिससे परिवारों को एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका मिला। मुख्य अतिथि राज्य फोरेंसिक लैब के संचालक सुशील द्विवेदी (रि.आईपीएस) थे। आयोजन का संचालन संघ के संरक्षक स्वामी वेद प्रकाशाचार्य जी (महंत, लक्ष्मीनारायण मंदिर, रामकुंड, रायपुर) के सानिध्य में हुआ। स्वामी जी ने समाज की एकता और परंपरा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को संस्कारित करने में मददगार हैं। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रमोद दूबे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता सुभाष तिवारी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अरुण शुक्ला, सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र दूबे, पंजाबी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के कैलाश त्रिपाठी और गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष धरि प्रह्लाद मिश्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। दीप प्रज्वलन, परिचय सत्र और सामूहिक आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन ने समाज में एकता और विप्र परिवारों के बीच नए संबंधों की नींव रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here