रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज गुरुवार शाम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स का मुकाबला शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से होगा। वहीं 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 16 मार्च को फाइनल होगा। इससे पहले बुधवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3 विकेट से हराया। इंग्लैंड मास्टर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सेमीफाइनल की टक्कर- ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप जारी किया इंडिया मास्टर्स को सपोर्ट करने बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों और राज्यों से दर्शक पहुंचेंगे। इसे देखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप जारी किया है। इस रूट मैप में स्टेडियम तक पहुंचने के आसान रास्ते बताए गए हैं। इसके अलावा पास के हिसाब से दर्शकों को गाड़ी पार्क करना होगा। स्टेडियम किन रास्तों से होकर जाए जानिए… बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए व्यवस्था-बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 से मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। जगदलपुर-धमतरी मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए व्यवस्था- अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए व्यवस्था- टाटीबंध से रिंग रोड 1 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाईवे 53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा पहुंचेगें। फिर सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए व्यवस्था- आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग- पासधारी वाहन जिन्हें पार्किंग पास A,B,C,D,R-1,R-2 जारी हुआ है, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,R-1,R-2 में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। माल वाहनों की आवाजाही बैन 13 मार्च को सेमीफाइनल क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम/भारी गाड़ियों की एंट्री दोपहर 3 बजे से रात 1 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए इस रास्ते के स्थान पर वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं। ………………. ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में युवराज ने लारा संग खेला गोल्फ,VIDEO: ब्रायन बोले- वेल प्लेड युवी, सचिन ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, वेस्टइंडीज मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंची इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज इन दिनों रायपुर में है। इस दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह ने नवा रायपुर के गोल्फ कोर्स में गोल्फ का मजा लिया। उनके साथ क्रिकेटर ब्रायन लारा, बोपारा और डेरेन गौफ मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर